कोटा , दिसंबर 22 -- राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भजनलाल सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कोटा जिले के रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाये जा रहे सुशासन पखवाड़े के तहत शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व में खैराबाद मंडल में सोमवार को विकास रथ यात्रा निकाली गयी।

यात्रा की शुरुआत सुबह साढ़े नौ बजे ग्राम सालेड़ा कलां से हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री दिलावर ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह जानने के लिए जनता के बीच भेजा है कि सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है कि नहीं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार और देश में मोदी सरकार जनकल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। राजस्थान में जब किसी के घर लाडो (लड़की) पैदा होती है तो उसे डेढ़ लाख रुपए का संकल्प पत्र दिया जाता है। पैदा होते ही चार हजार रुपए बेटी की मां को मिलते हैं और उसके बाद स्कूल में एडमिशन लेने से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी करने पर अलग-अलग सात चरणों में लाडो को डेढ़ लाख रुपये भेजते हैं। इतना ही नहीं बच्ची को घर से स्कूल जाने के लिए साइकिल और पढ़ने के लिए लैपटॉप दिया जाता हैं। स्कूल के बाद जब बेटी कॉलेज जाती है तो उसे स्कूटी मिलती हैं।

श्री दिलावर ने राज्य सरकार की योजनाओं के बाद अपने विधायक विकास कोष से क्षेत्र में कराये गये विभिन्न विकास कार्यों का पूरा लेखा जोखा भी ग्रामीणों को समक्ष पढ़कर सुनाया। इसके बाद ग्रामीणों ने गांव में सड़क पर कीचड़ होने की बात कही तो श्री दिलावर ने तुरंत सड़क को ठीक कर पानी की निकासी दुरुस्त करने के लिए अपने विधायक कोष से तीन लाख रुपए स्वीकृत कर दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित