जयपुर , नवम्बर 26 -- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को यहां मेयो कॉलेज अजमेर की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष साइकिल रैली "राइड टू मेयो 150 किलोमीटर" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

श्रीमती दियाकुमारी ने रैली को सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र चौक के द्वार से हरी झंडी दिखाकर अजमेर के लिए रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने मेयो कॉलेज को 150 वर्षों की गौरवशाली यात्रा के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा , "मेयो कॉलेज ने अपनी समृद्ध शैक्षणिक और सांस्कृतिक परंपरा के माध्यम से न केवल राजस्थान, बल्कि पूरे देश को प्रतिभाशाली और नेतृत्वकारी व्यक्तित्व प्रदान किए हैं। यहां से शिक्षा प्राप्त छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देकर प्रदेश और देश का नाम गर्व से ऊंचा किया है। यह संस्थान स्वास्थ्य, खेल और फिटनेस के साथ हमारी विरासत, संस्कृति और मूल्यों को भी सशक्त रूप से आगे बढ़ाने का सराहनीय कार्य कर रहा है।"साइकिल रैली में 20 मेयो एलुमनाई मेम्बर्स ने हिस्सा लिया, जिसका नेतृत्व मेयो के पूर्व छात्र मोमो सिंह ने किया। इस रैली में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर भी शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि मेयो साइक्लिंग नेटवर्क द्वारा ये साइकिल रैलियां अब तक भारत के 33 शहरों तथा विदेशों में भी आयोजित हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित