जयपुर , दिसंबर 01 -- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को यहां लोगों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
श्रीमती दिया कुमारी ने सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई की, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे। लोगों ने सड़क, बिजली, अतिक्रमण, पेयजल सहित कई मुद्दों को खुलकर रखा।
उन्होंने सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान सरकार की प्राथमिकता है। जनसुनवाई के दौरान मौजूद लोगों ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनने पर उपमुख्यमंत्री का आभार भी जताया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित