जयपुर , अक्टूबर 29 -- राजस्थान में जयपुर में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार को सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल पहुंचीं, जहां उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके परिजनों से मुलाकात की।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने भी चिकित्सकों से इंद्रा देवी की तबीयत को लेकर जानकारी ली।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी की तबीयत ख़राब होने के बाद उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया था । वही जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती किया है । चिकित्सकों का दल लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है, और उनकी स्थिति पर निगरानी की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित