जोधपुर, सितंबर 30 -- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को जोधपुर जिले में पालखुर्द गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान श्रीमती दिया कुमारी ने नन्हे-मुन्हे बच्चों से आत्मीय संवाद किया और उनकी गतिविधियों में रुचि दिखाई। बच्चों ने उपमुख्यमंत्री को कविता सुनाई। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ताओं से बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही बच्चों को दिए जाने वाले पोषणयुक्त भोजन और उसकी गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आंगनबाड़ी केन्द्रों को और अधिक सशक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केन्द्रों की व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित