जयपुर, सितम्बर 29 -- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को यहां जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के निर्देश दिए।

श्रीमती दिया कुमारी ने अपने सरकारी आवास पर जनसुनवाई की। जिसमें बड़ी संख्या में आमजन अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने सड़क, पानी, बिजली, पेंशन, पट्टे और अन्य जनसुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखा।

उपमुख्यमंत्री ने जनसुनवाई में आए प्रत्येक परिवादी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनकी समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों का त्वरित और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर नागरिक को समय पर और न्यायसंगत सहायता मिले। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि शिकायतों के निस्तारण की निगरानी रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि किसी भी परिवादी की समस्या अनदेखी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित