जयपुर , अक्टूबर 10 -- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत राजस्थान की सितम्बर महीने में देशभर में प्रथम रैकिंग में आने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसके लिए विभागीय अधिकारियों को बधाई दी है।

इस अवसर पर श्रीमती दिया कुमारी ने राजस्थान प्रदेश को महिला एवं बाल विकास के प्रत्येक क्षेत्र में नम्बर एक बनाने का आह्वान भी किया। इस रैकिंग योजना तहत लाभार्थियों के पंजीकरण, लाभार्थियों को भुगतान एवं 30 दिन में लाभार्थियों को नकद लाभ अंतरण, कुल प्राप्त परिवादों के त्वरित निस्तारण के पैरा मीटर्स पर योजना में समग्र प्रगति के आधार पर जारी की जाती है।

योजना के तहत वर्ष 2023-24 से अब तक 16 लाख से अधिक लाभार्थियों को 552 करोड़ रुपये के लाभ दिये जाकर लाभान्वित किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत प्रथम बार गर्भवती हुई महिला को दो किस्तों में पांच हजार तथा द्वितीय बार गर्भवती हुई महिला को बालिका के जन्म एवं टीकाकरण पूर्ण करने पर छह हजार की राशि आधार लिंक बैंक/ पोस्ट ऑफिस के खाते में एकमुश्त सशर्त लाभ अंतरण के रूप में हस्तांतरित की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित