बीजापुर , नवम्बर 08 -- छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के ग्राम मुंजाकांकेर (विकासखंड उसुर) के खिलाड़ी दिनेश कुरसम का चयन 69वीं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता (अंडर-19 बालक वर्ग) के लिए किया गया है।
यह प्रतियोगिता 13 नवम्बर से 17 नवम्बर 2025 तक मांडरवारा (मध्यप्रदेश) में आयोजित होगी, जिसमें दिनेश छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
दिनेश कुरसम वर्तमान में एसएजीईएस हिंदी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बीजापुर में अध्ययनरत हैं। वे बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी में पिछले चार वर्षों से नियमित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उनका प्रशिक्षण अनुभवी एनआईएस वॉलीबॉल कोच भवानीचरण सामल के मार्गदर्शन में चल रहा है।
दिनेश पहले भी दो बार राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। कोच भवानीचरण सामल ने बताया, ''दिनेश एक अत्यंत अनुशासित, मेहनती और समर्पित खिलाड़ी हैं। उनकी तकनीक और खेल के प्रति लगन उन्हें अन्य खिलाड़ियों से अलग बनाती है। यदि वह इसी तरह अभ्यास करते रहे, तो भविष्य में राज्य और देश दोनों का नाम गर्व से ऊँचा करेंगे।''दिनेश की इस शानदार उपलब्धि पर जिला कलेक्टर संबित मिश्रा, एसएजीईएस विद्यालय के प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी, उप जिलाधिकारी (डिप्टी कलेक्टर) एन.पी. गवेल और सहायक खेल अधिकारी (शिक्षा विभाग) सहित पूरे बीजापुर जिले के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। सभी ने दिनेश को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित