भरतपुर , अक्टूबर 04 -- राजस्थान में धौलपुर के बाडी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार करके उससे 51.20 ग्राम स्मैक बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने शनिवार को बताया कि गश्त के दौरान पुलिस दल ने कॉसोटी खेड़ा गांव की तरफ से आ रहे नहर के सहारे सुनसान कच्चे रास्ते पर एक युवक को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 51.20 स्मैक बरामद हुई। उसकी पहचान धौलपुर जिले में स्मैक की आपूर्ति करने वाले मुख्य तस्कर किशन मीना (25) के रूप में हुई। बरामद स्मैक की कीमत 10 लाख रुपये आंकी गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित