कोरबा, अक्टूबर 01 -- दशहरा उत्सव से एक दिन पहले बुधवार दोपहर को हुई तेज़ बारिश और हवा ने कोरबा में शहरवासियों की तैयारियों पर पानी फेर दिया। शहर के विभिन्न इलाकों में खड़े किए गए रावण पुतले बारिश और झोंकेदार हवा में धराशायी हो गए।

नगर निगम द्वारा घंटाघर ओपन थिएटर में विशेष सजावट और लाइटिंग के साथ खड़ा किया गया विशाल रावण पुतला दोपहर की बरसात नहीं झेल पाया और धड़ाम से ज़मीन पर गिर गया। एमपी नगर में खड़ा रावण भी इसी तरह तेज़ बारिश में गिर गया।

नगर निगम ने इस बार पहली बार घंटाघर में बड़े स्तर पर रावण दहन का आयोजन रखा था। आकर्षक सजावट, मंच और लाइटिंग से यह जगह विशेष आकर्षण का केंद्र बनने वाली थी। लेकिन अचानक आई बारिश और तेज़ हवा ने तैयारियों पर संकट के बादल मंडा दिए।

बारिश से न केवल रावण पुतले गिर गए, बल्कि शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी पैदा हुई। इसके बावजूद नगर निगम अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि शुक्रवार सुबह से नए सिरे से रावण पुतले खड़े किए जाएंगे और दशहरा पर्व भव्य रूप से मनाया जाएगा।

शहरवासियों का कहना है कि दशहरे से ठीक पहले यह स्थिति तैयारियों की पोल खोल देती है, लेकिन उम्मीद है कि शुक्रवार शाम को रावण दहन का भव्य नजारा देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी मौसम का मिजाज बदल सकता है, जिससे लोगों को असुविधा हो सकती है। कोरबा जिले में खंड-खंड वर्षा और आकाशीय बिजली की चमक देखने को मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित