पन्ना , अक्टूबर 23 -- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरा ग्राम में गुरुवार को एक दलित महिला की निर्मम हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इस घटना से पूरे इलाके में भय और दहशत का माहौल फैल गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतका रामकली कोरी अपने खेत में अकेली रहती थी। बीती रात किसी अज्ञात आरोपी ने सोते समय उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। सुबह जब ग्रामीणों ने खेत में महिला का खून से लथपथ शव देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही अजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अजयगढ़ क्षेत्र में पिछले माह भी मां-बेटे के अंधे कत्ल की वारदात ने लोगों को झकझोर दिया था, जिसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है। लगातार हो रही इन जघन्य घटनाओं से क्षेत्र में भय का वातावरण है और स्थानीय लोग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित