दरभंगा , नवंबर 23 -- बिहार में दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रैभी गांव निवासी प्रमोद यादव का पुत्र गुड्डू कुमार अपनी मां का इलाज कराने कुछ रिश्तेदारों एवं दोस्तों के साथ इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस), पटना गया था। वहां से सभी लोग शनिवार की देर रात स्कार्पियो से मधेपुरा लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियो, दिल्ली मोड़ के समीप ओवरब्रिज पर डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में दो अन्य घायल हो गये। घायलों को दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये अस्पताल भेज दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित