दरभंगा , नवंबर 24 -- बिहार में दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार को सेंट्रल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लगभग साढ़े तीन लाख रूपया लूट लिये।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सदर 2 शुभेन्द्र कुमार सुमन ने बताया कि कटासा- महिसौर पथ में तरबन्नी के समीप तीन बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने सेंट्रल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक भोला यादव को हथियार का भय दिखाकर रोक लिया और फायरिंग की। इसके बाद अपराधियों ने भोला यादव से पैसे से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गये।

श्री सुमन ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। आसपास के इलाकों और सड़कों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि इलाके में वाहन चेकिंग की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित