दरभंगा , नवम्बर 29 -- बिहार के दरभंगा जिला में पदस्थापित दो पुलिस पदाधिकारियों को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने आज यहाँ बताया कि दरभंगा जिले में बहादुरपुर के पर्यवेक्षी पदाधिकारी, समप्रति अंचल पुलिस निरीक्षक-कमतौल अभिषेक प्रताप सिंह एवं बहादुरपुर थाना के थानाध्यक्ष सुनील कुमार को निलंबित किया गया है।
श्री जलारेड्डी ने बताया कि बहादुरपुर थाना कांड संख्या-252/25 के जाँच एवं कार्रवाई में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस उप-महानिरीक्षक, दरभंगा में दोनों पुलिस पदाधिकरियों को सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इन दोनों पदाधिकारीयों का मुख्यालय पुलिस केन्द्र, दरभंगा में रहना होगा।
श्री रेड्डी ने बताया कि जिला आसूचना इकाई, दरभंगा के प्रभारी पु०नि० प्रसुन्जय कुमार को बहादुरपुर थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।
वहीं लहेरियासराय थाना के पर्यवेक्षी पदाधिकारी पुलिस निरीक्षक रामेश्वर साफी को कमतौल अचंल का नया पुलिस निरीक्षक बनाया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित