सिरसा , नवंबर 16 -- हरियाणा के सिरसा जिला की नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान गांव दड़बा कलां से एक युवक को 13 ग्राम 78 मिलीग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है।
नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधे श्याम ने बताया कि थाना की एक पुलिस टीम गांव दड़बा कलां की तरफ जा रही थी। इस दौरान पुलिस पार्टी जब गांव दड़बा में पंहुची तो सामने गली में से एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। उक्त युवक ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक वापस मुड़कर खिसकने का प्रयास किया तो पुलिस पार्टी ने उक्त युवक को काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जा से 13 ग्राम 78 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान नरेश कुमार पुत्र बलबीर सिंह निवासी दड़बा कलां जिला सिरसा के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ थाना नाथूसरी चौपटा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित