नयी दिल्ली, सितंबर 26 -- दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुई फायरिंग की सनसनीखेज वारदात में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकित चौहान ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9:53 बजे पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली कि विजय मंडल पार्क, बेगमपुर के पास गोलीबारी हुई है।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल पड़ा है। उसकी पहचान बेगमपुर निवासी लखपत सिंह कटारिया (55) के रूप में हुयी। उन्हें तीन गोलियां लगी थीं। तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दो अज्ञात हमलावर मोटरसाइकिल पर आए थे, जिन्होंने लखपत सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और फिर घटनास्थल से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोली चलने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अपराध शाखा और स्थानीय पुलिस की टीमें हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। साथ ही, मृतक के पारिवारिक और व्यावसायिक संबंधों की भी जांच की जा रही है, ताकि हमले के पीछे की वजह का पता चल सके।

फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित