रावलपिंडी , अक्टूबर 29 -- रीजा हेंड्रिक्स (60) और जॉर्ज लिंडे (तीन विकेट और 36 रन) के शानदार प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 55 रनों से हरा दिया। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं। जॉर्ज लिंडे को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' से नवाजा गया।

पाकिस्तान ने मंगलवार रात टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने बिना समय गंवाए बाउंड्री लगाना शुरू कर दिया। उन्होंने लेग साइड की हर गेंद पर रन बनाए। पार्ट-टाइम गेंदबाज सैम अयूब ने चौथे ओवर में डी कॉक को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। डी कॉक ने 13 गेंदों में पांच चौके लगाते हुए 23 रन बनाये। इसके बाद पर्दापण कर रहे टोनी डीजॉर्जी ने हेंड्रिक्स के साथ मोर्चा संभाला।

दक्षिण अफ्रीका ने पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन करते हुए आखिरी दो ओवरों में तीन-तीन बाउंड्री लगाकर 74 रन पर एक विकेट बना लिए। इसके बाद दोनों ने सलमान अली आगा के ओवर में 15 रन बनाए, लेकिन डी जॉर्जी 16 गेंदों में 33 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए। डेवाल्ड ब्रेविस सिर्फ (नौ) और मैथ्यू ब्रीत्जके (एक) रन बनाकर हुये। कप्तान डोनोवन फरेरा भी सस्ते में आउट हो गए, जिससे अच्छी शुरुआत के बाद दक्षिण अफ्रीका मुश्किल में आ गई। ऐसे कठिन समय में जॉर्ज लिंडे ने रीजा हेंड्रिक्स के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया।

हेंड्रिक्स ने विकेट गिरने के बावजूद 33 गेंदों में अपना 18वां टी-20 अर्धशतक पूरा किया। लिंडे ने आठ गेंदों में सेट होने के बाद 17वें ओवर में शाहीन अफरीदी के ओवर में लगातार चार चौके लगाए। इसके बाद उन्होंने अबरार अहमद को स्लॉग-स्वीप करके छक्का मारा, हालांकि लेगस्पिनर ने हेंड्रिक्स को आउट करके वापसी की, जिसके बाद अगले ओवर में लिंडे भी बोल्ड हो गए। अफरीदी ने आखिरी ओवर में शेष बल्लेबाजों को आउट कर दिया और दक्षिण अफ्रीका ने नौ विकेट पर 194 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

पाकिस्तान की ओर मोहम्मद नवाज ने तीन और सैम अयूब ने दो विकेट लिये। शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और अबरार अहमद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। सैम अयूब पहले ही ओवर बिना खाता खोले पवेलियन लौट जाते, लेकिन ब्रीत्जके ने उनका कैच छोड़ दिया। साहिबजादा फरहान ने सात गेंदों में चार चौके लगाकर कुछ देर के लिए रन रेट बढ़ाया, लेकिन लिजाद विलियम्स ने उन्हें आउट कर दिया। वापसी करने वाले बाबर आजम (शून्य) भी जल्द ही ज़ीरो पर आउट हो गए। पावरप्ले के आखिर में पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 34 रन हो गया था। पाकिस्तान उस समय और दबाव में आ गया जब आगा सलमान सात गेंदों में सिर्फ दो रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए।

अयूब ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए लिंडे की गेंदों पर लगातार दो छक्के मारे और स्पिनर के अगले ओवर में एक और छक्का मारा, लेकिन लिंडे ने आखिर में बाजी मारी और उन्हें कवर पर आउट करा दिया। इसके बाद उस्मान खान और फहीम अशरफ भी जल्द ही आउट हो गये। इसके बाद लुंगी एनगिडी ने हसन नवाज को आउट करके पाकिस्तान को 89 रन पर 7 विकेट की मुश्किल स्थिति में डाल दिया। बॉश ने अफरीदी (चार) को आउट कर दिया। लिजाड विलियम्स ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद नवाज को (36) को आउटकर पाकिस्तान की पारी का 139 के स्कोर पर अंत कर मुकाबला 55 रनों से जीत लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित