जोहान्सबर्ग , अक्टूबर 13 -- दक्षिण अफ़्रीका के लिम्पोपो प्रांत में रविवार शाम हुयी एक बस दुर्घटना में सात बच्चों समेत कम से कम 40 लोगों की मौत हो गयी और कईं अन्य घायल हो गये।
सड़क यातायात प्रबंधन निगम ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि बस एक पहाड़ी दर्रे पर सड़क से उतरकर नीचे गिर गयी। बस हादसे में हताहत लोग ज़िम्बाब्वे और मलावी के नागरिक थे जो पूर्वी केप प्रांत से स्वदेश लौट रहे थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित