बेरुत , जनवरी 13 -- लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (यूनिफिल) ने कहा है कि उसके शांति सैनिकों पर एक इजरायली टैंक ने गोलीबारी की है।

मिशन ने सोमवार को एक बयान में कहा, "आज सुबह यूनिफिल शांति सैनिकों ने सरदा के पास लेबनानी क्षेत्र में इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) की एक चौकी से दो मर्कावा टैंकों को लेबनान में आगे बढ़ते हुए देखा। शांति सैनिकों ने संपर्क चैनलों के माध्यम से टैंकों से अपनी गतिविधि रोकने का अनुरोध किया। कुछ समय बाद एक टैंक ने अपनी मुख्य तोप से तीन गोले दागे, जिनमें से दो गोले शांति सैनिकों से लगभग 150 मीटर दूर जाकर गिरे। सौभाग्यवश कोई घायल नहीं हुआ।"बयान में कहा गया कि शांति रक्षा दल ने ब्लू लाइन के पास स्थित संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त करने के स्थापित चलन के अनुसार सरदा क्षेत्र में अपनी गतिविधियों के बारे में इजरायल रक्षा बलों को पहले ही अवगत करा दिया था। बयान में कहा गया, "सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1701 के अंतर्गत कार्य कर रहे शांति सैनिकों पर इस तरह के हमले चिंताजनक रूप से आम होते जा रहे हैं। ऐसे हमले प्रस्ताव 1701 का गंभीर उल्लंघन हैं।"नवंबर 2024 के संघर्षविराम समझौते के बावजूद, लेबनान ने बार-बार इजरायल पर अपनी संप्रभुता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। इजरायली सेना दक्षिणी लेबनान के पांच रणनीतिक बिंदुओं पर मौजूद है जिनमें ग़जार गांव का उत्तरी भाग भी शामिल है, जिसे लेबनानी अधिकारी निरंतर कब्ज़ा एवं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1701 का उल्लंघन मानते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित