कोलकाता , अक्टूबर 29 -- पश्चिम बंगाल में दक्षिण कोलकाता के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की ढाकुरिया शाखा में आग लगने की घटना सामने आयी है।

एक दमकल अधिकारी ने बताया कि इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित बैंक से धुआं निकलते देखे जाने के बाद आग लगने की सूचना मिली।इसके तुरंत बाद छह अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे। अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।

आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। नुकसान का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना में किसी के हताहत होने की रिपोर्टें नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित