दंतेवाड़ा , अक्टूबर 11 -- दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा जिले के थाना बारसूर क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। सुरक्षा बलों ने मंगनार रोड के पास से पांच किलोग्राम का एक जिंदा प्रेशर शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद किया और उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। इस कार्रवाई में एक महिला समेत छह संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह ऑपरेशन पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर तथा आर.के. बर्मन के मार्गदर्शन में किया गया। गत शुक्रवार को 10 अक्टूबर को मिली मुखबिर सूचना के आधार पर उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुंभकार के नेतृत्व में बारसूर थाना, डी.आर.जी. और सी.आर.पी.एफ. की संयुक्त टीम ने मंगनार रोड क्षेत्र में घेराबंदी कर छह संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

पूछताछ में गिरफ्तार संदिग्धों ने नक्सली गतिविधियों में शामिल होने की बात स्वीकार की है। मुख्य आरोपी अनिल उर्फ कचनू सलाम पर पूर्व में कई गंभीर आरोप हैं, जिनमें हत्या, आईईडी लगाना और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना शामिल है।

एसपी राय के मुताबिक,"यह कार्रवाई नक्सल उन्मूलन की हमारी निरंतर रणनीति का हिस्सा है। बरामद आईईडी को सुरक्षित ढंग से नष्ट किया गया है, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया है। हम संदिग्धों की गतिविधियों की और गहन जांच कर रहे हैं।"गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना बारसूर में भारतीय न्याय संहिता और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उन्हें न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया गया है। अदालती आदेश पर सभी को जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित