चित्तौड़गढ़ , नवम्बर 29 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा थाना पुलिस ने बैग में चीरा लगाकर रुपये चोरी करने के आरोपी दो इनामी महिलाओं को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि चार जुलाई को चारभुजा थाना रावतभाटा निवासी मांगीलाल शर्मा पत्नी के साथ एक लाख रुपये लेकर बैंक ऑफ बडोदा की शाखा झालरबावडी रावतभाटा में जमा कराने के लिए आये थे। पैसे जमा कराने के लिये पर्ची भरने के दौरान थैले से पैसे गायब मिले। थैले में चीरा लगा हुआ था। पुलिस ने इस मामले में लिप्त दो आरोपी महिलाओं की पहचान करके उनकी तलाश शुरू की।
उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने इनके निवास स्थान का पता लगाकर इन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान संजना (29) और बिंदिया (32) निवासी कडिया सांसी, थाना बोडा, जिला राजगढ, मध्यप्रदेश के रूप में हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित