भरतपुर , अक्टूबर 10 -- राजस्थान में धौलपुर के सैपउ थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए फरार वांछित आरोपी की गिरफ्तारी से आक्रोशित 25 से अधिक महिला व पुरुषों द्वारा गुरुवार को थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों से मारपीट, पथराव और थाने में तोड़फोड़ करने के आरोप में 11 महिलाओं सहित 14 लोगों को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि इस अप्रत्याशित घटनाक्रम में घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरार वांछित आरोपी निरीती लाल जाटव को पुलिस ने गुरुवार को घर ग्राम तसीमो में पकड़ कर वाहन में बिठाया था। इसी दौरान थाने के लिये रवाना होते समय निरोती लाल के नामजद परिजनों ने सरकारी गाडी को घेरकर आरोपी निरोती लाल को छुडा लिया और थाने में उपद्रव किया। गिरफ्तार आरोपियों में दुर्ग सिंह, जीतेन्द्र, जय सिंह, देवी, पूजा, विद्यादेवी, पुरनदेई, मुन्नी, अनीता, उमा, राजेश्वरी, पिंकी, नीतू, और किरनदेई शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित