बलौदाबाजार , अक्टूबर 13 -- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से सोमवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक शासकीय कर्मचारी ने थाना प्रभारी अजय झा और उनकी टीम पर बेरहमी से पिटाई करने का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़ित हितेश्वर भट्ट उर्फ सोनू, निवासी काली नगर बलौदाबाजार, का कहना है कि रविवार रात वह अपने काम से लौटते वक्त रिसदा रोड स्थित पान ठेले पर सिगरेट पी रहे थे। इसी दौरान थाना प्रभारी झा अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और नाम पूछने के बाद उनसे बदसलूकी की।
पीड़ित के अनुसार, "मैं बस सिगरेट पीकर घर जा रहा था, तभी थाना प्रभारी झा गाली देने लगे। जब मैंने विरोध किया तो उन्होंने कहा पुलिस से जुबान लड़ाता है, और लाठी-डंडों से मारना शुरू कर दिया। मेरे जेब में रखी शराब की बोतल टूट गई, जिसके कांच के टुकड़े मेरे कूल्हे में घुस गए।"बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं और उसका उपचार चल रहा है।
वही इस पूरे मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह का कहना है कि अब तक थाने में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा, "शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई होगी।"फिलहाल पीड़ित पक्ष शिकायत दर्ज कराने की तैयारी में है। वहीं, स्थानीय लोगों ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित