हरिद्वार , नवम्बर 23 -- उत्तराखंड के हरिद्वार में अवैध सट्टेबाज़ी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पथरी पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सटोरिये को रंगे हाथों दबोच लिया।

रविवार को पुलिस टीम ने घिस्सू पुरा तिराहे के पास सक्रिय सट्टेबाज़ी की सूचना पर छापेमारी की, जहां शाकिब (निवासी ग्राम कटारपुर, थाना पथरी, उम्र 25 वर्ष) को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने आरोपित के कब्जे से सट्टा पर्ची, पैन, डायरी, गत्ता और 10,360 रुपये नगद बरामद किए हैं। इस संबंध में थाना पथरी में जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित