बैंकॉक/पॉनोम पेन्ह , दिसंबर 25 -- थाईलैंड की कंबोडिया के साथ सीमा वार्ता दूसरे दिन में प्रवेश कर गयी है और सीमा पर कुल मिलाकर झड़पों में कमी आई है।
थाईलैंड की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार थाई-कंबोडियन जनरल बॉर्डर कमेटी (जीबीसी ) की बैठक चंथाबुरी प्रांत में स्थानीय समय के अनुसार सुबह लगभग 9:00 बजे शुरू हुई। बैठक में लगभग 30 कंबोडियाई प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जबकि थाईलैंड के प्रतिनिधियों में दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का एक क्षेत्रीय संगठन (आसियान) पर्यवेक्षक टीम के मलेशियाई सदस्य भी मौजूद थे।
थाईलैंड के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सुरसंत कोंगसिरी ने बुधवार को कहा था कि सचिवालय की बैठक बुधवार से शुक्रवार तक होगी और अगर ये शुरुआती बातचीत सुचारू रूप से होती है, तो शनिवार को दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच एक बैठक होगी।
थाईलैंड की सेना के प्रवक्ता ने गुरुवार को संवाददाताओं को से कहा कि दोनों देशों के बीच सीमा पर झड़पों की तीव्रता में कमी आई है और गोलीबारी कुछ सीमित इलाकों तक ही सीमित रह गयी है।
थाईलैंड की सेकेंड आर्मी एरिया कमांड ने बताया कि ता क्वाई मंदिर इलाके में बारुदी सुरंग हटाने के अभियान के दौरान दो थाई सैनिक बारुदी सुरंग विस्फोट से घायल हो गये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित