प्रयागराज , नवंबर 25 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के नैनी के अरैल स्थित त्रिवेणी पुष्प परमार्थ निकेतन में अयोध्या की तर्ज पर बने भव्य राम मंदिर में विशेष पूजन और ध्वजारोहण कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया।

इस दौरान आज सुबह से शाम तक कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रमों की शुरुआत गणेश स्थापना पूजा और नव गृह पूजा से होगी। इसके बाद स्तंभ पूजन किया जाएगा। अभिजीत मुहूर्त में ध्वज पूजन के उपरांत ध्वजारोहण संपन्न होगा। दिन में यज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा।धार्मिक अनुष्ठानों के बाद संत अभिवादन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। वही शाम के कार्यक्रम 4:30 बजे ऋषिकुमारों द्वारा भजन-कीर्तन के साथ शुरू होंगे। इसके बाद 5:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। शाम 6:00 बजे ध्वज सांकेतिक लाइट शो प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके तुरंत बाद 6:05 बजे गंगा आरती होगी। अतिथियों का स्वागत 6:20 बजे किया जाएगा, और 6:30 बजे से संगीत कार्यक्रम फिर से शुरू होंगे।

कार्यक्रम का समापन रात 8:00 बजे आभार प्रवचन के साथ होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न प्रस्तुतियां शामिल होंगी। इनमें आशीष शर्मा द्वारा गणेश वंदना और राम भजन, समूह गायन में श्री रामचंद्र स्तुति और 'तेरी मंद मंद मुस्कनिया पर' जैसे भजन शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित