ऋषिकेश , अक्टूबर 12 -- उत्तराखंड में ऋषिकेश-त्रिवेणी घाट पर रविवार को गंगा नदी से एक युवक का शव बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह सीसीआर ऋषिकेश से राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) टीम को सूचना प्राप्त हुई कि त्रिवेणी घाट के समीप गंगा नदी में एक शव दिखाई दे रहा है। सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल अर्जुन पंवार के नेतृत्व में एक टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और खोज अभियान शुरू किया।
टीम ने गंगा नदी में अभियान के दौरान एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद किया। शव को पहचान के लिए स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित