अगरतला , अक्टूबर 12 -- त्रिपुरा में पुलिस ने दो दिन पहले अपहृत किशोरी को बरामद कर शनिवार की रात तीन नाबालिग लड़कों सहित कम से कम चार लोगों को गोमती जिले के उदयपुर के महारानी से गिरफ्तार किया।

वयस्क आरोपी को दालत में पेश किया गया जहां उसकी पुलिस हिरासत की मांग कर रही है, जबकि तीन नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।

पुलिस के एक बयान में कहा गया है, "हमने उस लड़की को छुड़ा लिया है जिसका 10 अक्टूबर को आरोपियों ने उसके इलाके से कथित तौर पर अपहरण कर लिया था। सभी कानूनी और चिकित्सीय औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया है।"रिपोर्टों के अनुसार देर शाम अगरतला दूध डेयरी के पास एक कार में चार-पाँच अज्ञात बदमाश आए और किशोरी के परिवार को दरवाजा खोलने की धमकी देकर जबरन उसके घर में घुस गए। डर के मारे परिवार ने उनकी बात मान ली और हमलावरों को घर में घुसकर लड़की का अपहरण करने दिया।

रिपोर्ट के अनुसार जब परिवार के सदस्यों ने विरोध करने की कोशिश की, तो बदमाशों ने कथित तौर पर उन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया और फिर लड़की को अपनी गाड़ी में घसीटकर मौके से फरार हो गए। इस घटना से इलाके में दहशत और आक्रोश फैल गया।

पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया और समन्वित प्रयासों से अगली रात लड़की उदयपुर में मिल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित