अगरतला , अक्टूबर 22 -- त्रिपुरा में त्रिपुरा सिविल सोसाइटी (टीसीएस) ने अवैध घुसपैठ के खिलाफ कार्रवाई , अनुसूचित क्षेत्रों में इनर लाइन परमिट (आईएलपी) के कार्यान्वयन और तिप्रासा समझौते के क्रियान्वयन की मांगों को लेकर गुरुवार को 24 घंटे के बंद का आह्वान किया है।
टीसीएस नेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी पार्टी तिप्रा मोथा के विधायक रंजीत देबबर्मा ने धरना-प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसका आयोजन राज्य के सभी जिलों में किया जाएगा, जिसमें अगरतला के तीन प्रमुख क्षेत्र-सर्किट हाउस के पास, त्रिपुरा विधानसभा के सामने और उत्तरी द्वार-शामिल हैं।
श्री देबबर्मा ने कहा, "अब तक हमने 25 इलाकों में धरना देने की योजना बनाई है लेकिन बंद में भाग लेने और समर्थन देने के इच्छुक लोगों के कई फोन आने के कारण यह संख्या बढ़ सकती है।" उन्होंने कहा कि टीआईपीआरए मोथा के संस्थापक प्रद्योत किशोर देबबर्मा ने समुदाय की लंबे समय से लंबित मांगों पर त्रिपुरा और केंद्र सरकार दोनों के साथ कई बार चर्चा की है लेकिन अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित