अगरतला , अक्टूबर 09 -- ार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने अगरतला में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पार्टी कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के हमला करने और बुधवार को हवाई अड्डे पर उसके प्रतिनिधिमंडल को परेशान करने की कड़ी आलोचना की है।
विपक्ष के नेता और माकपा के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी ने गुरूवार को इन घटनाओं की कड़ी आलोचना करते हुये इसे 'निरंकुशता का स्पष्ट संकेत' और 'त्रिपुरा के राजनीतिक इतिहास का एक काला अध्याय' बताया। श्री चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा 2018 से व्यवस्थित रूप से विपक्षी दलों के कार्यालयों को निशाना बना रही है, उनमें तोड़फोड़ कर रही है और इसके लिए वह बुलडोजर का इस्तेमाल करती है।
श्री चौधरी ने कहा, "पिछले सात वर्षाें में भाजपा से जुडेे लोगों ने गांवों में भी सैकड़ों माकपा पार्टी कार्यालयों को ध्वस्त कर दिया और तोड़फोड़ की। उन्होंने न केवल माकपा बल्कि कांग्रेस और टीएमसी को भी इस डर से निशाना बनाया कि भाजपा ने लोगों के लिए लम्बे-चौड़े वादों के अलावा कुछ नहीं किया है। राज्य के लोग भगवा शासन जारी नहीं रखना चाहते।"उन्होंने दावा किया, "सत्तारूढ़ दल जिस पर जब चाहे हमला कर देता है।" माकपा नेता ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान अगरतला सहित पांच पार्टी कार्यालयों में रातों रात तोड़फोड़ और लूटपाट की गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित