अगरतला , दिसंबर 01 -- केंद्र सरकार के फ़ैसले के बाद त्रिपुरा के राज भवन का नाम आधिकारिक तौर पर लोक भवन कर दिया गया है।
राज्यपाल इंद्रसेन रेड्डी नल्लू ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह फ़ैसला लोकतंत्र के प्रति सम्मान ज़ाहिर करने की मंशा के साथ लिया गया है। उन्होंने कहा कि 'राज भवन' नाम में राजतंत्र की झलक है, जबकि हम एक लोकतंत्र का हिस्सा हैं। एक देश जहां सरकारें लोगों की मर्ज़ी से उनके कल्याण के लिये चुनी जाती हैं वहां 'लोक भवन' नागरिकों के सम्मान के लिये सटीक नाम है।
अधिकारियों ने कहा कि लोक भवन हर शुक्रवार जनता के लिये खुला रहेगा और वे निर्धारित समय पर यहां आ सकेंगे। भविष्य में राज्यपाल के कार्यालय के सभी आधिकारिक दस्तावेज़ों, लेटरहेड, पहचान-सूचकों (जैसे मार्ग पर लगा बोर्ड) आदि पर राजभवन की जगह लोक भवन ही लिखा होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित