नयी दिल्ली , अक्टूबर 15 -- त्योहारों के मौसम में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर नकेल कसने के लिए बाहरी जिला पुलिस ने लगातार 'एक्शन मोड' अपनाते हुए चोरी, जुआ, अवैध शराब और फरार अपराधियों को पकड़ा है।

उपयुक्त सचिन शर्मा ने बुधवार को बताया कि पिछले तीन दिनों में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई पुलिस कार्रवाइयों में चोरी, जुआ, अवैध शराब, फरार अपराधी और लूट जैसे मामलों में शामिल करीब 24 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

इसमें राज पार्क थाना पुलिस ने दो बदमाशों रहीश उर्फ बाबू और दीपक उर्फ काना को गिरफ्तार कर चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। दोनों आरोपी सुल्तानपुरी क्षेत्र में कई चोरी की वारदातों में शामिल रहे हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन, गैस सिलेंडर, चांदी के सिक्के, पायल और सूटकेस बरामद किया है। रहीश के खिलाफ निर्वासन आदेश के बावजूद वह फिर से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया गया।

जिला स्पेशल स्टाफ की टीम ने पीरागढ़ी स्थित लीवे होटल में छापा मारकर 12 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मौके से 68,800 रुपए नकद और जुआ खेलने के उपकरण बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों में से नौ के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह कार्रवाई इंस्पेक्टर रोहित की देखरेख में की गई।

रणहौला और रानी बाग पुलिस थाने की गश्ती टीमों ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बदमाश मनोज उर्फ झुमरी को रणहौला से और भारत उर्फ काकू उर्फ संजू को रानी बाग क्षेत्र से पकड़ा गया। दोनों के कब्जे से दो बटनदार चाकू, एक चोरी का मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई। भारत उर्फ काकू सुल्तानपुरी थाना का 'घोषित' अपराधी है जिसके खिलाफ 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

वहीं पश्चिम विहार पश्चिम थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक कार से 2,400 क्वार्टर (50 पेटी) अवैध शराब बरामद की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिकंदर निवासी सोनीपत (हरियाणा) के रूप में हुई। बरामद शराब हरियाणा और चंडीगढ़ बिक्री हेतु चिह्नित थी, जिसे अवैध रूप से दिल्ली लाया जा रहा था।

प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर सेल ने विशेष अभियान के तहत सुल्तानपुरी निवासी फरार भगोड़ा अपराधी अमन को गिरफ्तार किया। उसे द्वारका अदालत ने पहले से प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर घोषित किया था।

उपायुक्त ने बताया कि पुलिस का यह अभियान त्योहारों के दौरान अपराध पर पूर्ण नियंत्रण और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित