गडवाल , दिसंबर 02 -- तेलंगाना के गडवाल जिला मुख्यालय स्थित एक अनुसूचित जाति छात्रावास में मंगलवार सुबह कथित तौर पर संंदिग्ध दूषित भोजन करने से तेरह छात्र बीमार पड़ गए।
सभी छात्रों को तुरंत स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां सभी की हालत स्थिर और खतरे से बाहर हैं।
अधिकारियों के अनुसार, छात्रों ने छात्रावास में नाश्ता किया और उसके बाद स्कूल के लिए रवाना हुए। आधे घंटे के अंदर ही कई छात्रों को उल्टी और पेट दर्द होने लगा, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।छात्रों ने बाद में बताया कि सुबह परोसे गए उपमा में कीड़े दिखाई दिए थे। उन्होंने इसकी शिकायत वार्डन से की, जिसके बाद वार्डन ने पूरा उपमा फेंक दिया। इसके बाद छात्र केले और बिस्किट खाकर स्कूल के लिए निकल गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित