हैदराबाद , नवंबर 23 -- तेलंगाना पुलिस की महिला सुरक्षा शाखा ने माई चॉइसेज फाउंडेशन (एमसीएफ) के साथ साझेदारी में राज्य स्तरीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण (टीओटी) कार्यक्रम शुरू किया है जिसका उद्देश्य राज्य में मानव तस्करी की समुदाय आधारित रोकथाम को मजबूती प्रदान करना है।
कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन रविवार को पुलिस महानिदेशक बी शिवधर रेड्डी और एडीजीपी चारु सिन्हा ने किया जिन्होंने महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए नव विकसित सुरक्षित गांव कॉमिक बुक का भी विमोचन किया।
इस अवसर पर डीजीपी रेड्डी ने महिलाओं एवं बच्चों के समक्ष बढ़ते खतरों पर प्रकाश डाला जिनमें ताक-झांक, छेड़छाड़, साइबर शोषण, बाल यौन शोषण, घरेलू हिंसा, असुरक्षित प्रवास और तस्करी के अन्य रूप शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित