हैदराबाद , दिसंबर 24 -- तेलंगाना में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने महबूबनगर जिले के उप परिवहन आयुक्त मूड किशन के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया और प्रदेश भर में कई स्थानों पर व्यापक तलाशियां ली।
एसीबी अधिकारियों के अनुसार अधिकारी के निवास स्थान और उनके परिवार के सदस्यों तथा सहयोगियों से जुड़े 11 अन्य स्थानों पर हैदराबाद, रंगा रेड्डी, महबूबनगर और निजामाबाद जिलों में छापे मारे गए।
उन्होंने बताया तलाशी के दौरान कई अचल और चल संपत्तियां सामने आईं, जिनमें लाहड़ी इंटरनेशनल होटल में 50 फीसद हिस्सेदारी, 3000 वर्ग गज का रॉयलओक फर्नीचर स्पेस, अशोका टाउनशिप में दो फ्लैट्स, निजामाबाद में 10 एकड़ व्यावसायिक भूमि, 31 एकड़ कृषि भूमि, संगा रेड्डी जिले के निजामपेट मंडल में 4000 वर्ग फुट क्षेत्र में एक पॉलीहाउस और शेड, दो हाई-एंड कारें और 1000.4 ग्राम सोने के आभूषण तथा बैंक बैलेंस 1.37 करोड़ रुपये शामिल हैं। जब्त की गई सभी संपत्तियों की कुल कीमत लगभग 12.72 करोड़ रुपये है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित