हैदराबाद , दिसंबर 24 -- तेलंगाना में हैदराबाद नारकोटिक्स प्रवर्तन शाखा (एचएनईडब्ल्यू) ने पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में संगठित नशीले पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बुधवार को यहां बताया कि चिक्कड़पल्ली थाना क्षेत्र में चलाए गए अभियान के दौरान चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। तस्करों के गिरोह से हाइड्रोपोनिक गांजा (22 ग्राम), एमडीएमए (5 ग्राम), एक्स्टसी पिल्स (5.57 ग्राम), एलएसडी ब्लॉट्स (6), चार मोबाइल फोन और 50,000 रुपये नकद ज़ब्त किए गए।
एचएनईडब्ल्यू के उपायुक्त गायकवाड़ वैभव रघुनाथ ने बताया कि बरामद नशीले पदार्थ की कुल बाजार कीमत लगभग 3,12,980 रुपये आंकी गयी है। मुख्य आरोपी उम्मिदी इमैनुएल (25) शहर के कोंडापुर का एक इवेंट मैनेजर और काकीनाडा (आंध्र प्रदेश) का रहने वाला है। उसने नशीले पदार्थ का सेवन शुरू किया और बाद में इसका स्थानीय तस्कर बन गया। वह आपूर्तिकर्ता से नशीले पदार्थ लेता था और भुगतान ट्रस्ट वॉलेट के इस्तेमाल से क्रिप्टोकरेंसी के ज़रिए किए जाते थे।
उन्होंने बताया कि उम्मिदी की गैर-मौजूदगी में मादक पदार्थ आपूर्ति का काम उसकी लिव-इन पार्टनर चोडावरपु सुस्मिता देवी उर्फ लिली (21) करती थी।
पुलिस ने बताया कि एक और आरोपी गोरला साई कुमार (28) रैपिडो राइडर और स्विगी डिलीवरी के तौर पर काम करता था और नशीले पदार्थो का भी आदी था। अभियान के दौरान नशीले पदार्थो का सेवन करने वाला व्यक्ति तलबट्टुला तारक लक्ष्मीकांत अय्यप्पा (24) को भी पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी शानदार जीवनशैली बनाए रखने के लिए बैंक खातों के ज़रिए तस्करी और धनशोधन की कमाई को भेजने करने के लिए कूरियर सर्विस का इस्तेमाल करते थे।
पुलिस ने लोगों, खासकर अभिभावकों से अपील की कि वे युवाओं में मादक पदार्थो के गलत इस्तेमाल के खिलाफ़ सावधान रहें और नागरिकों से इससे जुड़ी कोई भी जानकारी हेल्पलाइन: 8712661601 पर साझा करने का आग्रह किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित