हैदराबाद, सितंबर 30 -- तेलंगाना में तीन अक्टूबर को मुलुगु, भद्राद्री कोठागुडेम, खम्मम और महबूबाबाद जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मौसम विभाग ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा है कि बुधवार को राज्य के मुलुगु, भद्राद्री कोठागुडेम, खम्मम, नलगोंडा और सूर्यापेट जिलों में भी यही स्थिति बन सकती है। गुरुवार को यानी दो अक्टूबर को राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित