हैदराबाद , अक्टूबर 14 -- तेलंगाना सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए मंगलवार को 100 प्रतिशत सब्सिडी के साथ मूंगफली के बीजों का वितरण शुरू कर दिया।
राज्य के रायथु नेस्थम कार्यक्रम के तहत कृषि मंत्री तुम्मला नागेश्वर राव ने वर्ष 2025-26 के लिए राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन - तिलहन (एनएमईओ-ओएस) योजना के तहत किसानों के लिये इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये कहा कि इस योजना को केंद्र और राज्य, दोनों मिलकर चला रहे हैं। इसके तहत 45,350 एकड़ क्षेत्र में किसानों को 38,434 क्विंटल मूंगफली के बीज शत प्रतिशत सब्सिडी के आधार पर वितरित किए जाएंगे। इसकी कुल लागत 46.14 करोड़ रुपये आयेगी।
यह योजना महबूबनगर, वानापर्थी, जोगुलम्बा गडवाल, नारायणपेट, नागरकुरनूल, रंगारेड्डी, विकाराबाद और नालगोंडा जिलों में क्रियान्वित की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित