हैदराबाद , नवंबर 25 -- तेलंगाना कैबिनेट ने आउटर रिंग रोड (ओआरआर) के अंदर और आसपास मौजूद 27 शहरी स्थानीय निकाय को मिलाकर ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (जीएचएमसी) का विस्तार तथा अन्य महत्वपूर्ण फैसलों को मंगनवार को मंजूरी दी।
उद्योग और आईटी मंत्री डी श्रीधर बाबू ने मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि हैदराबाद तेलंगाना कोर शहरी क्षेत्र के तहत आने वाली सभी नगरपालिकाओं और निगमों को जीएचएमसी में मिला दिया जाएगा। कैबिनेट ने विलय को आसान बनाने के लिए जीएचएमसी अधिनियम और तेलंगाना नगर निगम अधिनियम में बदलावों को भी मंजूरी दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित