नालगोंडा , अक्टूबर 19 -- तेलंगाना के नालगोंडा जिले में शनिवार रात पानी की टंकी गिरने से एक महिला और उसके छह साल के बेटे की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान चित्याल मंडल के पेद्दाकपर्थी गाँव की रहने वाली पी नागमणि (32) और उनके बेटे वंशीकृष्ण (6) के रूप में हुयी है। यह परिवार रविवार को एक छोटा सा ढ़ाबा खोलने की तैयारी में था। इसी क्रम में ढाबे की एस्बेस्टस की छत पर पानी की एक टंकी रखी गयी थी और परिवार नीचे आराम कर रहा था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित