जशपुर , दिसंबर 23 -- छत्तीसगढ में जशपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बालाछापर इलाके में ट्रक चालक से 13 लाख रुपये की लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस प्रकरण में झारखंड के गढ़वा जिले से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश जारी है।
यह लूटपाट की घटना दाे दिसंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर उस समय हुई थी, जब ट्रक चालक लघुशंका के लिए वाहन से नीचे उतरा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय से मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक,पत्थलगांव निवासी व्यापारी रमेश अग्रवाल के ट्रक चालक सुभाष देव कुमार रांची से माल खाली कर 13 लाख रुपये नगद लेकर पत्थलगांव लौट रहे थे। रांची से आलू लोड कर कुनकुरी-पत्थलगांव मार्ग पर लौटते समय सुबह करीब छह बजे बालाछापर पावर हाउस के पास चार अज्ञात व्यक्तियों ने चालक से मारपीट की और ट्रक के केबिन में सीट के नीचे रखे रुपये लूटकर कार से फरार हो गए। घटना की सूचना पर सिटी कोतवाली जशपुर में बीएनएस की धारा 309(6) और 351(1) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, चालक के बयान दर्ज किए और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में एक संदिग्ध कार का सुराग मिला, जो गढ़वा, झारखंड निवासी पवन कुमार पासवान के नाम पर पंजीकृत पाई गई। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने गढ़वा जाकर आरोपी को हिरासत में लिया। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष कराई गई पहचान परेड में ट्रक चालक ने आरोपी को पहचान लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित