उदयपुर , दिसम्बर 21 -- राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में नाकोडा भैरव मित्र मण्डल के तत्वावधान में 13 दिवसीय तृतीय नाकोड़ा पैदल यात्रा संघ रविवार को रवाना हुआ।

मण्डल सस्थापक सुधीर दशोरिया ने बताया कि यह 13 दिवसीय यात्रा आज आयड जैन मंदिर से प्रारम्भ हुई और नये वर्ष की दो जनवरी 2026 को नाकोडा जी तीर्थ पर पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि तीन जनवरी को श्री पार्श्वनाथ भगवान और भैरव देव को विशाल वरघोडे के साथ 56 भोग, चुरमा भोग अर्पण किया जायेगा। इस पैदल यात्रा में करीब 71 यात्रियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित