ग्वालियर , नवम्बर 17 -- मध्यप्रदेश के ग्वालियर-झांसी हाईवे पर रविवार सुबह हुए भयानक सड़क हादसे में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिसमें कार सवार पांचों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह ट्रॉली के नीचे जा घुसी और शवों को बाहर निकालने के लिए पुलिस व स्थानीय लोगों को कटर मशीन की मदद लेनी पड़ी।

हादसा सुबह करीब साढ़े पाँच से छह बजे के बीच मालवा कॉलेज के पास हुआ। जानकारी के अनुसार एमपी07सीजी 9006 नंबर की फॉर्च्यूनर में सवार सभी युवक झांसी से एक कार्यक्रम में शामिल होकर ग्वालियर लौट रहे थे। जैसे ही कार मोड़ पर पहुंची, सामने रेत से भरी ट्रॉली आ गई। तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर कार को नियंत्रित नहीं कर सका और पीछे से ट्रॉली में जा घुसा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की गति 160 किमी प्रतिघंटा के आसपास थी। एयरबैग खुलने के बाद फट गए, जिससे टक्कर की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से कटर मशीन से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला। कार ग्वालियर के प्रॉपर्टी कारोबारी उमेश राजावत की बताई जा रही है। शनिवार रात वे शनिचरा धाम से लौटे थे और उनका इकलौता बेटा प्रिंस राजावत कार लेकर निकला था। कार के भीतर शराब की खाली बोतलें और डिस्पोजेबल गिलास मिलने की भी जानकारी सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतकों की पहचान प्रिंस राजावत, अभिमन्यु तोमर, आदित्य जादौन, राज पुरोहित और कौशलेंद्र भदौरिया के रूप में हुई है। सभी ग्वालियर निवासी थे और साथ में झांसी की ओर से लौट रहे थे।

हादसे में जान गंवाने वाला 24 वर्षीय प्रिंस, रियल एस्टेट कारोबारी उमेश राजावत का इकलौता बेटा था और उसकी शादी की तैयारी चल रही थी। वहीं 21 वर्षीय अभिमन्यु तोमर के पिता स्वास्थ्य विभाग में अधिकारी हैं और वर्तमान में पुडुचेरी में पदस्थ हैं। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां मातम का माहौल छा गया।

घटना के बाद दोपहर में अस्पताल के बाहर हृदयविदारक दृश्य सामने आए। शनिवार रात एक साथ जश्न मनाने निकले ये पांचों दोस्त रविवार को एक-एक कर एम्बुलेंस में शवों के रूप में घर लौटते दिखाई दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित