बैतूल , नवंबर 02 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक तेज रफ्तार ट्रॉले ने बड़ी संख्या में भेड़ों के झुंड को कुचल दिया, जिससे लगभग दो दर्जन भेड़ों की मौत हो गई।

चिचोली थाना क्षेत्र में शनिवार शाम हरदा-बैतूल नेशनल हाईवे (एनएच-47) पर तेज रफ्तार ट्राले ने भेड़ों के झुंड को कुचल दिया। कुरसना गांव के पास हुए इस हादसे में 26 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजस्थान के नंबर वाला ट्राला बैतूल से इंदौर की ओर जा रहा था। इसी दौरान सड़क पार कर रहे भेड़ों के झुंड को उसने टक्कर मार दी। झुंड हरदा की दिशा से राजस्थान लौट रहा था। बताया जाता है कि चालक ने बेहद लापरवाही से वाहन चलाते हुए झुंड पर चढ़ा दिया। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित