रायगढ़ , नवंबर 26 -- ) छत्तीसगढ़ में रायगढ़ के सरिया अटल चौक के पास बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में सात वर्षीय छात्र की मौत हो गयी।
पीड़ित छात्र की पहचान हर्षित पटेल के तौर पर हुयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज कार बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें मासूम हर्षित की मौके पर ही मौत हो गयी।
हर्षित माता-पिता की इकलौती संतान था और पुजेरीपाली सरिया में भारत माता पब्लिक स्कूल दूसरी कक्षा का छात्र था। हादसे के समय हर्षित अपने चाचा के साथ तथा एक पांच वर्षीय बालिका के साथ बाइक से सरिया से स्कूल की ओर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में हर्षित की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बालिका गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे आगे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्कूल प्रबंधन ने मासूम छात्र की मौत के बाद शोक सभा आयोजित कर स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया और हर्षित की मां की हालत बिगड़ गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित