पटना , अक्टूबर 15 -- बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ के बीच हाजीपुर समाहरणालय में नामांकन दाखिल करते समय तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ उनके पिता लालू प्रसाद, मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती भी मौजूद रहीं।
तेजस्वी प्रसाद यादव यह चुनाव तीसरी बार राघोपुर से लड़ रहे हैं। उन्होंने पहली बार 2015 में इस सीट से जीत दर्ज की थी और उपमुख्यमंत्री बने थे। वहीं वर्ष 2020 में भी इस सीट को अपने पास बरकरार रखा और विधानसभा में विरोधी दल के नेता बने थे।
राघोपुर को राजद का पारंपरिक गढ़ माना जाता है, जहां से खुद पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी पूर्व में चुनाव लड़ चुके हैं।
नामांकन से पहले तेजस्वी प्रसाद यादव का काफिला जब हाजीपुर के लिये निकला तो रास्ते भर समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। भारी भीड़, ढोल- नगाड़े और नारेबाज़ी के बीच तेजस्वी प्रसाद यादव ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित