पटना , नवंबर 20 -- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने दसवीं बार बिहार का मुख्यमंत्री बनने पर नीतीश कुमार को हार्दिक बधाई दी है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेता नीतीश कुमार ने आज दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।श्री कुमार ने 26 मंत्रियों के साथ ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में शपथ ली। इस अवसर पर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री श्री कुमार और बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को शुभकामनाएं दी हैं।

श्री यादव ने एक्स पर लिखा, "नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद् के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। "श्री यादव ने लिखा, "आशा है नई सरकार जिम्मेदारी पूर्वक लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी और अपने वादों एवं घोषणाओं को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि नीतीश सरकार बिहारवासियों के जीवन में सकारात्मक एवं गुणात्मक परिवर्तन लाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित