हल्द्वानी , दिसंबर 24 -- उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी के खीमपुर गांव में तेंदुए ने आज स्कूल जा रही एक मूक-बधिर छात्रा पर हमला कर उसे घायल कर दिया।
तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी उमेश चंद्र तिवारी ने कहा, ''बुधवार सुबह भाखड़ा रेंज के तहत घुनी नंबर 2 के खीमपुर गांव में तेंदुए ने एक छात्रा पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर वन टीम मौके पर पहुंची और छात्रा को प्राथमिक उपचार दिया।''घायल लड़की की पहचान नेहा आर्य (12) के रूप में हुई है, जो घुनी नंबर 02 के रहने वाले रमेश आर्य की बेटी है। घटना के वक्त पीड़िता स्कूल जा रही थी। एक तेंदुआ गन्ने के खेत से निकला और उस पर हमला कर दिया। लड़की मूक-बधिर है, इसलिए वह चिल्ला नहीं सकी। वहां से गुजर रहे लोगों ने शोर मचाया और तेंदुआ भाग खड़ा हुआ।
इस घटनाक्रम के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है और उसने घटना स्थल के आस पास कैमरा ट्रैप लगाए दिए गए हैं। साथ ही गश्त भी बढ़ा दी गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित