कोलकाता , अक्टूबर 30 -- पश्चिम बंगाल के बीरभूम में तृणमूल कांग्रेस पार्षद पर दुष्कर्म और वादाखिलाफी के आरोपों के परिप्रेक्ष्य में उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।

महिला ने दावा किया कि पार्षद ने अपनी शादी छुपाई और वर्षों तक उसके साथ रहा।

पश्चिम बंगाल विधानसभा के उपसभापति एवं रामपुरहाट विधायक आशीष बनर्जी ने गुरुवार को रामपुरहाट स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में पार्षद को हटाए जाने की घोषणा की।

श्री बनर्जी ने कहा,"शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें अनिश्चित काल के लिए निष्कासित करने का फैसला किया है। इसमें 24 घंटे लगे क्योंकि हमारे नेता अभिषेक बनर्जी ने फैसला लेने से पहले हर विवरण की जांच की। वह कभी जल्दबाजी में काम नहीं करते।"आरोपी पार्षद, जो पार्टी की स्थानीय नगर समिति का उपाध्यक्ष भी था, का नाम कल महिला की ओर से दर्ज कराई गई पुलिस शिकायत में दर्ज किया गया था। शिकायत के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित